झारखंड उजाला
अरविंद अग्रवाल, पलामू
छतरपुर : जिले के छतरपुर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड 15 करमा कला इलाके में बिजली विभाग की अनियमितता और सौतेले व्यवहार से उपभोक्ता, विद्यार्थी,और गृहणियां बेहद परेशान हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि एक तरफ कुछ क्षेत्रों में 22 घंटे बिजली की सुविधा मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ करमा कला जैसे इलाकों में केवल 4 – 5 घंटे ही बिजली उपलब्ध हो रही है। इस अनियमित आपूर्ति में छात्रों की पढ़ाई, गृहणियों के घरेलू कामकाज, और अन्य आवश्यक कार्यों को बाधित कर दिया है।विद्यार्थियों का कहना है कि बिजली की कमी के कारण उनकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिससे उनकी परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो रही है। गृहणियों को भी घरेलू कामकाज में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस समस्या को लेकर स्थानीय उपभोक्ताओं ने कई बार बिजली विभाग और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक समाधान नहीं निकला है। विभाग एवं जनप्रतिनिधि मौन बने हुए हैं, जिससे जनता में रोष और निराशा बढ़ती जा रही है।स्थानीय निवासी मांग कर रहे हैं कि बिजली आपूर्ति में सुधार किया जाए और सभी क्षेत्रों में समान रूप से बिजली उपलब्ध कराई जाए ताकि उनकी दैनिक जीवन की परेशानियाँ कम हो सकें।