झारखंड उजाला
बिरेंद्र तिवारी सिमडेगा ब्यूरो
सिमडेगा: सिमडेगा के जलडेगा प्रखंड कार्यालय के प्रखंड सभागार में स्कुली छात्र छात्राओं के बीच साइकिल बितरण कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कोलेबिरा बिधायक नमन बिकशल कोनगाड़ी उपस्थित हुए।सबसे पहले बिधायक एवं अतिथियों का स्वागत किया गया, उसके उपरांत कोलेबिरा विधायक बिकशल कोनगाड़ी के हाथों सभी बच्चों को साइकिल का बितरण हुआ।इस कार्यक्रम में अन्य परिसंपत्तियों का भी बितरण बिधायक ने किया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना के लाभुकों को भी सम्मान राशि पाने का अनुमति पत्र का बितरण तथा व्यक्तिगत वनपट्टा का भी बितरण लाभुकों को बिधायक नमन बिकशल कोनगाड़ी के हाथों किया गया।लाभुको को संबोधित करते हुए कोलेबिरा विधायक ने कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए कई जनकल्याण कारी योजनाओँ को धरातल पर उतार रही है, जिससे कि सभी का विकास हो रहा है।
शिक्षा, स्वास्थ्य, जल,जंगल, जमीन, सभी महिलाओं और बुजुर्गों के जीवन सुधारने के लिए सम्मान राशि ये सभी योजनाओं का किर्यान्वयन बेहतर तरीके से कर रही है।। साथ ही विधायकों के लगातार क्षेत्र भ्रमण कर आदिवासियों मूलवासियों एवं खासकर सिमडेगा जिल के आदिवासी ईसाई बहुलता वालों उपर हो रहे अत्याचार लगातार उजागर कर विफलता कराते रहने के कारण ईर्ष्या और हताशा में आकर समाज के लिए कुछ करने के बजाए नकारात्मक विचार धाराओं से ग्रसित हो कर अनाप शनाप बक कर भ्रम फैला रहे हैं और अपने नकारात्मक बोरिंग छवि को लोगों के सम्मुख अपने बेवकूफी से उजागर करते रहते हैं । ऐसे लोग सरकार की जनहितकारी योजना जैसे सर्व जन पेनसन योजना में एस टी, एस सी पुरूषों एवं सभी वर्ग की महिलाओं को जिसका उम्र सीमा 60 वर्ष था घटा कर 50 वर्ष कर दिया गया है। अब पहले से कहीं अधिक लोगों को 1000 रूपये मिलेगे।उसी तरह 21 से 49 वर्ष तक के बहन बेटी और बहुओं (महिलाओं) को मुख्य मंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत हर माह 1000 रूपये अर्थात एक साल में 12000 रूपये , 8वीं से उपर कक्षा की बेटियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, परिवार की आमदनी बढ़ाने के लिए बिरसा बागवानी योजना के किसानों के लिए सरकार द्वारा आम बगान लगाने की योजना,दो लाख तक के कृषि लोन माफी योजना,200 युनिट बिजली बिल माफी योजना के साथ आदिवासी भाषा संस्कृति परंपराओं की सुरक्षा के लिए स्कूलों में जनजातिये भाषा एवं साथ रह रहे मुलवासियों के लिए भी सभी सरकारी स्कूलों में क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई एवं नौकरी सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए नीति बना कर लागू किया ।
अभी हमारे जनकल्याणकारी योजनाओं को फेल करने या बदनाम करने की नियत से ऐसे लोग फार्म देने , भरने या पैसा दिलाने के नाम पर गरीब, लचार, बेसहारों और जरूरत मंदों से पैसा ठगने का काम कर रहे हैं।हम सभी को ऐसे लोगों से सावधान रहना है।किसी भी सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए किसी भी किस्म की उगाही ग़ैरकानूनी है।अगर कोई इस तरह के किर्याकलाप में संलिप्त है तो ऐसे लोगों के बारे में मुझे जानकारी दें, जिससे कि उनपर कानूनी कार्रवाई हो।इस कार्यक्रम में जिला बिधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा,प्रखंड विकास पदाधिकारी जलडेगा, प्रखंड अध्यक्ष सुशील जड़िया, बिधायक की धर्मपत्नी बिनीता कोनगाड़ी,प्रखंड विधायक प्रतिनिधि अर्जुन होरो, अवध कुमार, प्रदेश अल्पसंख्यक सचिव जमीर खान, दोनों मंडल अध्यक्ष अनिल डांग, अमर टोपनो, जिला अल्पसंख्यक सचिव जमीर हसन, रहीम खान, सुनील सुरीन,जिला परिषद सांता रोज़ालिया, जलडेगा प्रमुख,कई पंचायतों की मुखिया सहित कई लोग उपस्थित रहे