लोहरदगा l एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल लोहरदगा में माननीय प्राचार्य श्री जी पी झा के नेतृत्व में ऋषि बोध उत्सव (महाशिवरात्रि) जिस दिन महर्षि दयानंद सरस्वती को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, के पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में हवन का आयोजन किया गया। महर्षि दयानंद सरस्वती जिन्होंने आजीवन समस्त मानव जाति के सर्वांगीण उत्थान हेतु प्रयत्न किया। उनकी स्मृति में ही डीएवी विद्यालय में प्रतिवर्ष हवन का आयोजन किया जाता है ताकि महर्षि दयानंद के पवित्र व महान कार्यों को याद रखते हुए लोग उनके बताए मार्ग पर चलें ।कार्यक्रम के शुभारंभ में धर्म शिक्षक जे मेहेर द्वारा हवन करवाया गया।मौके पर माननीय प्राचार्य महोदय ने महर्षि जी के जीवन व सद्कर्मों पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनके दिखाए मार्ग व आदर्शों पर चलकर एक सुनहरा व धर्मसंगत भविष्य बनाने हेतु प्रेरित किया।उन्होंने कहा की शिक्षकों को विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान देने के साथ-साथ धार्मिक ज्ञान भी देना चाहिए ताकि उनका चारित्रिक उत्थान हो सके। संगीत शिक्षक श्रवण कुमार पाठक, संगीता मित्तल, रीता पांडे व आर बी सिन्हा ने कई मनोहर भजन प्रस्तुत किए। जे मेहर ने प्रभावी भाषण प्रस्तुत किया। अंत में शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।
विद्यालय प्रांगण में हवन का आयोजन किया गया
