Views: 0
कुलबीर सिंह @झारखंड उजाला संवाददाता सिंदरी/धनबाद।सिंदरी विधायक के बेहतर स्वास्थ लाभ एवं एक बार फिर भाजपा का परचम सिंदरी विधानसभा में लहराये, इसके लिए सिंदरी विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो की अध्यक्षता में कांड्रा के सैकड़ों महिला एवं पुरुष सोमवार को सात शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। सभी ने सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के जल्द स्वस्थ होकर घर वापसी की प्रार्थना की तो दूसरी ओर आगामी विधानसभा चुनाव में पुनः भाजपा का परचम लहराये, इसके लिए पूजा – अर्चना की गई। सभी ग्रामीणों को पूजन सामिग्री की व्यवस्था श्री महतो के द्वारा की गई, जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखा गया।