राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत् मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के सफल क्रियान्वयन के लिए एनसीसी कैडेट्स द्वारा जनजागरुकता रैली |

Views: 0

जिला जनसंपर्क कार्यालय
समाहरणालय भवन, हजारीबाग

राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के अन्तर्गत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA-IDA) 2024 के सफल क्रियावन हेतु गुरुवार को कर्नल हरमीत सिंह, कमांडिग ऑफिसर-22, झारखण्ड बटालियन एन.सी.सी. हजारीबाग की अध्यक्षता में जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली 22 झारखण्ड बटालियन एन.सी.सी. के कार्यालय से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैण्ड होते हुए सिद्ध कान्हू चौक तक निकाली गई। रैली लेफ्टिनेंट कर्नल एन्टोनी हेनरी सेल्वम, प्रशासनिक पदाधिकारी सूबेदार सुरेन्द्र सिंह, सी.एच.एम. हरमिन्दर एवं पी-1 के कर्मी उपस्थित थे।बता दें कि इस वर्ष मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA-IDA) 10 से 25 अगस्त तक आयोजित है जिसमें हजारीबाग जिलान्तर्गत सभी लक्षित आबादी को फाइलेरिया रोधी दवा आइवरमेक्टिन, डी.ई.सी एवं एल्बेंडाजोल टेबलेट की एकल खुराक का सार्वजनिक सेवन कराया जाएगा। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवा नहीं देना है। खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है। साथ ही पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आइवरमेक्टिन टैबलेट का सेवन नहीं कराया जाएगा।जागरूकता रैली जिला भी.बी.डी. कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित किया गया। रैली के आयोजन में जिला भी.बी.डी. सलाहकार मैमूर सुलतान, पीरामल फाउन्डेशन के जिला प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, जिला कार्यालय से फैयाज आलम एवं अन्य कर्मी सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top