नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले राजमहल सांसद। साहिबगंज में हवाई अड्डा बनाने की मांग की।

Views: 0

बरहरवा/साहिबगंज(उजाला)।माननीय मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन द्वारा भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री को साहिबगंज में हवाई अड्डा बनाने को लेकर लिखे पत्र के बाद राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मिलकर राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिला में हवाई अड्डा बनाने का अनुरोध किया। सांसद ने माननीय मंत्री को झारखंड राज्य में अवस्थित साहिबगंज जिले की और ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि यह जिला झारखंड के सुदूर भाग में बंगाल और बिहार की उत्तर पूर्व सीमा पर अवस्थित है। संथाल परगना क्षेत्र में यह अपेक्षाकृत कम विकसित जिला होने के कारण राज्य सरकार अपनी ओर से विकास के माध्यम से मुख्य धारा में जोड़ने का लिए प्रयासरत है। यहां भारत सरकार की मदद से गंगा नदी पर नए पुल निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। साहिबगंज में रेलवे लाइन के साथ-साथ अंतर राज्य जाने के लिए बस स्टैंड की स्वीकृति भी राज्य सरकार की ओर से प्रदान की गई है।

भौगोलिक एवं सामरिक दृष्टिकोण से साहिबगंज फरक्का बांध के निकट और बांग्लादेश तथा चीन से कम दूरी पर अवस्थित है। माननीय प्रधानमंत्री के विकसित भारत की परिकल्पना में जलमर्गीय यातायात को भी प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे में आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए साहिबगंज में एक नियमित हवाई अड्डा का निर्माण आवश्यक है। इस हवाई अड्डा के बन जाने से बिहार एवं बंगाल के लोगों को देश के अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ा जा सकेगा। यह हवाई अड्डा सामरिक दृष्टिकोण से भारतीय वायु सेना को भी सहायता प्रदान कर सकता है। अतः आपसे आग्रह है कि साहिबगंज में एक नियमित हवाई अड्डा की स्थापना करने पर विचार किया जाए। माननीय मंत्री ने सांसद महोदय को आश्वस्त किया कि जल्द ही भारत सरकार की टीम भेज कर निरीक्षण कराया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top