बरहेट/साहिबगंज(उजाला)।प्रवाह तथा एचडीएफसी परिवर्तन की ओर से शहीद स्मारक स्थल बाबूपुर स्थित शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी पवन कुमार, पंचकठिया संथाली ग्राम प्रधान सलाम मुर्मू के अलावा क्षेत्र की मुखिया जनप्रतिनिधि शामिल हुए।थाना प्रभारी पवन कुमार, ग्राम प्रधान सलाय मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम का संचालन प्रवाह संस्था बीपीएम संदीप कुमार ने किया।इसके पूर्व शहीद स्मारक स्थल पर ग्राम प्रधान ने पूजा अर्चना की।वही सभी अतिथियों को बारी-बारी से आदिवासी रीति रिवाज से सम्मानित किया।कार्यक्रम संचालन के पूर्व संस्था के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर रैली निकाली गई।रैली में महिला पुरुष आदिवासी रीति रिवाज से लैस होकर शामिल हुए।
इस दौरान आदिवासी एकता जिंदाबाद के नारे भी लगे।संस्था के द्वारा आदिवासी सांस्कृतिक के संरक्षण तथा संवर्धन विषय पर रहा. इस दौरान आदिवासियों की पारंपरिक रीति रिवाज वर्तमान एवं पूर्व की झलकियां भी दिखाई गई।आदिवासी की खानपान, औजार, ओषधि, कार्यक्रम में दिखाया गया।वहीं थाना प्रभारी पवन कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी प्रकृतियों की रक्षा सदियों से करते आ रहे हैं। आदिवासी प्रकृति के पूजक एवं रक्षक हैं।झारखंड एक आदिवासी बहुल राज्य है।आदिवासी की पहचान पारंपरिक वेशभूषा से है। झारखंडियों के दिलों में राज करते हैं।प्रवाह संस्था के बीपीएम संदीप कुमार ने कहा कि आदिवासियों की संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है।कार्यक्रम में आदिवासियों की लुप्त हो रहे वस्तुओं को दिखाया गया।इन्हें आज भी कायम रखना है।मौके पर पार्थ मंडल,शंकर ,सोनिया, मुखिया जलहाई हेम्बम के अलावा अन्य आदिवासी समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल थे।



