उधवा/साहिबगंज (उजाला)।राधानगर पुलिस ने शुक्रवार को भेड़ चोरी के आरोप में दो युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी (जयंती ग्राम ) निवासी एमाजुल शेख ने राधानगर पुलिस को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि गुरुवार को रात्रि 9 बजे दो युवक उसके घर से भेड़ चोरी कर भाग रहा था। ग्रामीणों को देखकर दोनों युवक भेड़ छोड़कर भागने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को खड़ेकर पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही राधानगर थाना के सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी एवं एएसआई अनिल कुमार सिंह घटनास्थल स्थल पर पहुंचकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। वही पूछताछ करने पर एक युवक ने अपना नाम उदय मंडल कटहल बाड़ी (भट्टा) और दूसरे युवक ने अपना नाम लक्ष्मण मंडल बीरनगर बताया। वही मामले को लेकर कांड संख्या 119/24 दर्ज करते हुए दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
भेड़ चोरी के आरोप में राधानगर पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल |
Views: 0



