प्रधानाध्यापिका के द्वारा मनमानी तरीके से मध्यान भोजन संचालित करने को लेकर विद्यालय के अध्यक्ष ने उपायुक्त,उप विकास आयुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा पत्र |

Views: 0

साहिबगंज(उजाला)।प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के बिना अनुमोदन के स्कुल में मध्यान भोजन मनमानी तरीके से प्रधानाध्यापिका के द्वारा संचालित करने को लेकर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या विद्यालय पोखरिया के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने साहिबगंज उपायुक्त,उप विकास आयुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा।उन्होंने कहा कि स्कुल में संचालित मध्यान भोजन एवं अन्य कार्य मेरे द्वारा किया जाता रहा है लेकिन स्कुल में विद्यायल प्रबंधन समिती का पुर्नगठन मनमाने तरिके से किया गया।जिसके लिये मैने उपायुक्त के यहाँ एक आवेदन भी दिया हूँ, लेकिन अभीतक कोई जॉच नही किया गया है लेकिन स्कुल के प्रधानाध्यापिका के द्वारा मनमानी तरीके से मध्यान भोजन का संचालन किया जा रहा है।एवं मुझे प्रति दिन प्रधानाध्यापिका के द्वारा मोवाईल के द्वारा बच्चों का उपस्थिती की संख्या मुझे भेज दिया करती थी।

लेकिन मैं जब फोन किया तो जबाब आया कि आपको उपस्थिती नही मिलेगा, तो मैने पुछा क्यो तो कहा गया कि आप प्रबंधन समिती में नही हैं तो मैने तुरत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से बात किया तो पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि आप खुद मध्यान भोजन बनबाइये आप अध्यक्ष हैं।जब तक जॉच का मुझे रिर्पोट नहीं मिलता है तब तक मै अनुमोदन नहीं करूँगा।मै स्कुल गया तो मध्यान भोजन बनाया जा रहा था मैने रसोइया से पुछा तो पता चला कि प्रधानाध्यापिका खुद मध्यान भोजन रसोइया के द्वारा बनबा रही है,एवं अपने मनमाने तरीके से स्कुल का संचालन कर रही है। मेरे द्वारा पुछे जाने पर प्रधानाध्यापिका के द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री को भी मेरे बारे में शिकायत लिखिएगा तो मेरा कोई कुछ नही बिगाड पाएगा।उन्होंने उपायुक्त से इन सभी विषयों पर जांच कराने की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top