Views: 0
मंडरो/साहिबगंज(उजाला)।मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक 70 वर्षीय वृद्ध कि शव जीआरपी ने बरामद किया है । जीआरपी द्वारा घटना स्थल की जांच कर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेजा है।इस संबंध में रेल पुलिस के ए एस आई प्रकाश पंडित ने कहा कि शव की पहचान किया गया है मृतक ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के बिहारी गांव का प्रदीप शुक्ला 70वर्षीय वृद्ध था उसके पुत्र विकास शुक्ला ने बताया कि मेरे पिता मानसिक रूप से विछिप्त थे धर से निकल कर इधर-उधर घुमाते रहते थे, इन्हें शराब पिने की आदत थी। मृतक की पत्नी चुन्नी देवी एवं उसके दो पुत्र राजकुमार शुक्ला एवं विकास शुक्ला को सूचना मिलते ही मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर शव की पहचान किया एवं पोस्टमार्टम को लेकर साथ गये