लोहरदगा। रामनवमी के शोभा यात्रा का अप्पर बाजार दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष दीपक सर्राफ के नेतृत्व पर जुलूस का भव्य स्वागत किया गया लोगों की सुविधा हेतु शुद्ध पानी,चना,टॉफी आदि वितरण किया गया,इस स्वागत पर मारवाड़ी महिला एकता शाखा के सदस्यों ने भी सहयोग की,मारवाड़ी समाज के द्वारा एंबुलेंस की भी सुविधा रखी गई थी,इस स्वागत पर समिति अध्यक्ष दीपक सर्राफ,शशांक बर्मन,विमल बंका,चंदन राजगढ़िया,पार्थ पोद्दार,महिला एकता शाखा की अध्यक्ष दीपा पोद्दार उपाध्यक्ष अंजलि सर्राफ,सहसचिव मंजू मोदी,प्रज्ञा राज आदि थी
दीपक सर्राफ के नेतृत्व पर जुलूस का भव्य स्वागत किया गया
