लोहरदगा। सदर थाना क्षेत्र के कुजरा ,हिरही , भोक्ता बगीचा, स्टेसन के पास रामनवमी जुलूस व मेले में पथराव।
मेले में ठेला चाट खोमचा ऑटो बाइक किया गया आग के हवाले। कई घायल होने के कुछ लोगो के फंसे होने की सूचना मिल रही है। लाखों के जानमाल की हुई नुकसान। मौके पर लोहरदगा के उपायुक्त एसपी, डीएसपी , सदरथाना प्रभारी मोर्चा संभालते हुए अपने दल बल के साथ पहुंच मामले की जांच व करवाई में जुट गए है।