Views: 0
बरहेट/साहिबगंज(उजाला)।बरहेट प्रेस टीम के सदस्यों ने राजमहल सांसद विजय हासदा की पत्नी के निधन पर शोक संवेदना किया व्यक्त।शनिवार के अपराह्ण बरहेट के विभिन्न अखबारों और चैनलों के प्रतिनिधियों ने स्थानीय राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा की पत्नी की असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया तथा मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । इस शोक संवेदना सभा में अजीत झा, बृजनंदन गुप्ता,कुंदन गुप्ता, मलिक अख्तर,शंकर पंडित, श्रीकांत सेन,केदार शाह, दीपक डोकानिया शामिल थे।