Views: 0
लोहरदगा: पेशरार प्रखंड के पेशरार से केरार होते हुए बुलबुल तक जाने वाली सड़क की हालत खस्ताल हो चुकी है, ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर इस सड़क पर सफर करने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि संवेदक द्वारा सड़क को आधा अधूरा काम करके छोड़ दिया है, जिससे बारिश के मौसम में सड़क की हालत पैदल चलने लायक भी नही रह गया है। स्थानीय ग्रामीण सड़क पर जान हथेली पर लेकर पेशरार तक का सफर कर रहे हैं। जल्द ही यदि इस सड़क की मरम्मत नही की गई तो बड़ी सड़क दुर्घटना से इन्कार नही किया जा सकता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है |