राज्य के प्रखंड विकास पदाधिकारी और झारखंड के मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा शिक्षित बेरोजगार युवकों का बायोडाटा
रामगढ़। आजसू पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार युवा आजसू रामगढ़ जिला प्रभारी राजेश महतो के नेतृत्व में रामगढ़ नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नं 26 कैथा और छावनी परिषद अंतर्गत वार्ड नं 8 में शिक्षित बेरोजगार युवकों का बायोडाटा संकलन किया गया।इस अवसर पर युवा आजसू के रामगढ़ जिला के प्रभारी राजेश महतो ने कहा कि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी के निर्देश पर रामगढ़ जिला के शिक्षित बेरोजगार युवकों का बायोडाटा संकलित किया जाएगा। संकलित बायोडाटा को प्रखंड विकास पदाधिकारी और झारखंड के मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अपने वादों और घोषणा को पूर्ण नहीं कर पायी। राज्य में शिक्षित बेरोजगार खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। राज्य सरकार को हकीकत का आइना दिखाने का काम आजसू पार्टी करेगी। इस अवसर मुख्य रूप से युवा आजसू रामगढ़ जिला सह प्रभारी नीतीश निराला,मनोज कुमार महतो, रोहित सोनी,संजय सिंघानिया, महेश कुमार, अजीत कुमार,अजय आस्था, पप्पू कुमार,शिव कुमार, मिथुन राम,आशीष कुमार,दीपू गुप्ता,रवि कुमार,मनीष कुमार,विनय कुमार,मोनू राम, कौशल कुमार, आर्यन कुमार, हेमंत कुमार आंग्द कुमार,संदीप कुमार आदि लोग उपस्थित थे।