सेन्हा/लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड परिसर में लिप्टस पेड़ कटाई के दौरान मंगलवार को पुराना प्रखंड कार्यालय क्षतिग्रस्त पूर्व में अंचलाधिकारी द्वारा भवन बचने की दी गई थी चेतावनी परंतु नही रखा गया ध्यान सेन्हा प्रखंड परिसर प्रांगण में लिप्टस पेड़ कटाई का कार्य पूर्व से आरम्भ है। इस दौरान कई सरकारी भवन भी ध्वस्त हुआ जिसपर कोई अंकुश नही लगया गया क्योंकि भवन काफी जर्जर हो चुका था। लेकिन मंगलवार को पेड़ कटाई के दौरान जो भवन क्षतिग्रस्त हुआ है। उसपर अंचलाधिकारी विजय कुमार द्वारा निर्देश जारी करते हुए भवन क्षतिग्रस्त होने से बचाने की बात कही गई थी। परंतु उनकी बातों को नजर अंदाज करते हुए निविदा धारक द्वारा लापरवाही के साथ पेड़ कटाई जारी था जिसके कारण प्रखंड कार्यालय का पुराना भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि सरकारी दस्तावेज उसी भवन में आज भी मौजूद है। भवन क्षतिग्रस्त होने से कार्यालय के पुराना दस्तावेज नुकसान होने की अनुमान लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भवन का मरमती कर स्वेटर सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाने की बात चल रही थी। अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल एवं पूर्व में विकास आयुक्त अखोरी शशंक सिन्हा द्वारा भी निरीक्षण किया गया था। जिसको लेकर भवन बचाने का निर्देश जारी किया गया था। इतना ही नही लिप्टस पेड़ निविदा के उपरांत ग्रामीणों द्वारा भी रोक लगाने का प्रयास किया गया था। परंतु उसका असर नही दिखा जिसका परिणाम सरकारी भवन का क्षतिग्रस्त के रूप में देखने को मिल रहा है। इससे पूर्व भी पेड़ कटाई के दौरान अंचलाधिकारी के आवास भी क्षतिग्रस्त हुआ था।
लिप्टस पेड़ कटाई के दौरान पुराना प्रखंड कार्यालय क्षतिग्रस्त
