आजसू बुंडू पंचायत अध्यक्ष के द्वारा बुंडू पंचायत में खिलाड़ियों के बीच लगातार खेल सामग्री वितरण कर रहे हैं।

Views: 0

जागेशवर कुमार @ झारखंड उजाला ब्यूरो

केरेडारी : – प्रखंड सुदूरवर्ती पंचायत बुंडू के ग्राम बुंडू बकुलवा टांड, रोहनिया टांड के खिलाड़ियों को आजसू पार्टी के बुंडू पंचायत अध्यक्ष दीपक कुमार साहू के द्वारा खेल सामग्री वितरण किया गया ।इस तरह से आजसू पंचायत अध्यक्ष के द्वारा अपने पंचायत मे खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल वितरण कर रहे है अपने संबोधन में पंचायत अध्यक्ष दीपक कुमार साहू बोले बुंडू पंचायत में प्रतिभा की कमी नही है बसरते उन्हे सही मार्गदर्शन की जरूरत है खिलाड़ियों से बोले की इस बार विधानसभा चुनाव में रोशनलाल चौधरी को साथ दे ।विधायक बनने के बाद निश्चित रूप से पंचायत में खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे।इस अवसर पर, प्रखंड उपाध्यक्ष मदन साहू , पंचायत उपाध्यक्ष विक्की कुमार साहू, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार साहू, उपेंद्र यादव, रंजीत कुमार साहू, पंकज साहू, बांस गंझू, राजू गंझू, संदीप गंझू, सचिन गंझू, रोहित कुमार,कुलदीप महतो, मुकुंदरा गंझू, रोहित गंझू, शिबू गंझू, विजय गंझू, हीरालाल गंझू मैनेजर कुमार, सरवन कुमार, बिट्टू कुमार, लकी ठाकुर , बुंडू के सभी खिलाड़ीगण उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top