यासिर अराफ़ात झारखंड उजाला ब्यूरो।
पाकुड़ : लॉटरी अधिनियम कानून के तहत एक व्यक्ति को पाकुड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.अभियुक्त राहुल मंडल हिरणपुर का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को राहुल मंडल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. राहुल मंडल के ऊपर आरोप है कि वह प्रतिबंधित एटीएम टिकट लॉटरी का खरीद फरोख्त करता था. पुलिस की पैनी नजर राहुल मंडल के ऊपर थी. जिसे सोमवार को पाकुड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . जानकारी के लिए बता दे कि झारखंड प्रदेश में लॉटरी की टिकट बेचना प्रतिबंधित है. बावजूद इसके पाकुड़ जिला भर में कई नाम चिन्ह लॉटरी माफिया इस कारोबार से जुड़े हुए हैं. कई नाम चिन्ह लॉटरी माफियाओं के ऊपर स्थानीय थाना में मामला भी दर्ज है परंतु पुलिस की पकड़ से वे लोग काफी दूर नजर आ रहे हैं. कुछ नाम चिन्ह माफिया ऐसे भी हैं जिनके ऊपर मामला दर्ज होने के बावजूद भी बे लगाम होकर लॉटरी का काला धंधा किए जा रहे हैं. पाकुड़ शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुछ लॉटरी माफिया इस कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. परंतु मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की प्रतिबंधित लॉटरी माफिया के खिलाफ पैनी नजर बनाए हुए हैं. कुछ लॉटरी माफिया ऐसे भी हैं जो जेल की हवा भी खा चुके हैं परंतु जेल से छूटने के बाद उनका काला कारोबार बेलगाम जारी है. ऐसे तमाम लॉटरी माफियां के ऊपर पुलिस की कड़ी नजर है. कभी भी इन लॉटरी माफियां के ऊपर पुलिस की कार्रवाई हो सकती है