जिला स्वास्थ्य समिति, रामगढ़ के खाते से अवैध वेतन भुगतान पर कार्यवाई को लेकर उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता

Views: 0

अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई उच्च स्तरीय जांच समिति।

रामगढ़। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति रामगढ़ के खाते से वेतन भुगतान में अनियमिता के तथ्य सामने आने पर मंगलवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में प्रेस वार्ता की।प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई की रामगढ़ जिला अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के खाते से लंबे समय से फर्जी चिकित्सकों के नाम से वेतन निकासी करने का बड़ा मामला जिला प्रशासन के समक्ष आया है जिसमें कि प्राथमिक जांच में विगत 15-16 महीने में पांच ऐसे फर्जी चिकित्सक डॉ राहुल कुमार, डॉक्टर संगीता बारीक, डॉक्टर वीणा कुमारी, डॉक्टर टी चक्रवर्ती एवं सरिता कुमारी जिन्होंने कभी भी रामगढ़ जिले में सेवाएं नहीं दी है के नाम से लगभग 1 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वेतन के नाम पर निकासी की गई है।

प्राथमिक जांच के दौरान पाया गया कि रामगढ़ जिले में ही स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आदेशपाल अमजद हुसैन व उनकी पत्नी के नाम पर ही उक्त पांच नाम से खाते संचालित है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है वही इस तरह के अन्य मामलों की संभावना व 10 करोड रुपए से अधिक के राशि के गबन पर भी संदेह व्यक्त करते हुए इसकी गहन जांच हेतु जिला स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है वही उपायुक्त द्वारा समिति को निर्देश दिया गया है कि जिला स्वास्थ्य समिति रामगढ़ द्वारा सभी योजनाओं के अंतर्गत अब तक किए गए सभी भुगतान (योजना, वेतन इत्यादि) की विस्तृत जांच कर जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर उपायुक्त को निश्चित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा ऐसे सभी अवैध निकासी के संबंध में उचित कार्रवाई हेतु प्रतिवेदित करेंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top