पंच मंदिर में भव्य तरीके से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव

Views: 0

पतरातू
नन्हे बाल गोपालों ने लोगों का मन मोहा वहीं नवयुवकों ने दहीहंडी में आजमाया अपना जोर

हर वर्ष की भांति पतरातू प्रखंड के पंच मंदिर पंचायत स्थित पंच मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने राधा व कृष्ण के किरदार को जीवंत किया। वहीं युवाओं के द्वारा दही हांडी का आयोजन कर लोगों का मुख्य आकर्षण बनाया गया। यह भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला का प्रतिरूप एक अद्वितीय एकता का परिचायक है। जिसे वृंदावन के ग्वाल बालो की तरह सभी धर्म और समाज और समुदाय के लोग व बच्चे एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे के ऊपर चढ़ ऊँची शृंखला का निर्माण कर दही हांडी तक कन्हैया को पहुँचाते हैं फिर सभी साथी मिलकर बाँटकर दही और मेवे राबरड़ी के मजे लेते हैं। इस पावन अवसर पर पंचायत की मुखिया श्यामली महता,पंसस रानी देवी, पूर्व मुखिया दिलीप सिंह, समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह उर्फ बड़े, संचालन समिति की ओर से सत्यम पांडे, मुखिया प्रतिनिधि राहुल रंजन सहित सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहे। सबों ने इन बाल रूपी कन्हैया एवं बाल गोपलों का मनोबल बढ़ाया। बताते चले कि जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर विगत 15 वर्षों से इस तरह का आयोजन होता आया है साथ ही जन्माष्टमी की रात्रि भक्तों के द्वारा भजन व कीर्तन का भी आयोजन किया जाता है। पंच मंदिर पूजा समिति की ओर से इस तरह के आयोजन के लिए क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं भक्तगणों के द्वारा आभार व्यक्त किया गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top