लोहरदगा। जिला के कांग्रेसी नेता आलोक कुमार साहू कुडू प्रखंड के सलगी पंचायत का दौरा कर वहां के ग्रामीणों से रूबरू हुए। मौके पर ग्रामीणों ने श्री साहू को बताया कि सलगी पंचायत के रोचो महुआ टोली में स्थित जल मीनार विगत लगभग 2 वर्षों से खराब है यहां पर 50-60 आदिवासी परिवार रहते हैं। जल मीनार खराब रहने के कारण यहां की जनता को पीने का पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने श्री साहू से जल्द से जल्द जल मीनार बनवाने की मांग की है। मौके पर श्री साहू ने कहा कि गर्मी के मौसम में जनता को सबसे ज्यादा आवश्यकता पेयजल की होती है। झारखंड की कांग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता राज्य में खराब पड़े जलमीनार, चापानल को बनवाने की का है और इस पर सक्रिय रूप से काम हो रहा है। श्री साहू ने मौके पर से लोहरदगा उपायुक्त से वार्ता कर खराब हुए जल मीनार को शीघ्र पेयजल विभाग से बनवाने की मांग की ।उपायुक्त ने श्री साहू को इस पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिए। मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष शर्मा, नीरज सिंह, मोहन उरांव, श्याम उरांव, सरस्वती देवी, अमित साहू, रामजीत उरांव, राजेंद्र लोहरा ,करमचंद उरांव,सुरेश उरांव, फुलमनी उरांव, सीतामनी कुमारी, पुष्पा उरांव, बादल उरांव, शिवदयाल उरांव, अजय उरांव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
2 वर्षों से सलगी में खराब जल मीनार को बनवाएं पेयजल विभाग: आलोक साहू
