लोहरदगा। आजसू पार्टी की महिला केंद्रीय प्रवक्ता श्रीमती अंजू देवी ने लोहरदगा जिला अंतर्गत किसको प्रखंड से जिला परिषद उम्मीदवार के रूप में पहला नामांकन किया अंजू देवी के नामांकन करने पर किसको प्रखंड की महिलाओं ने खुशी जाहिर की बता दें कि विगत 20 वर्षों से अंजू देवी सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर चुकी है सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पहुंच कर महिला मंडल का निर्माण, महिलाओं के बीच में जागरूकता फैलाना,डायन बिसाही उत्पीड़न मामले में लोगों को जगाना, सभी लोगों के दुख सुख में उपस्थित रहना,आदि कई कार्य अंजू देवी ने किया है अंजू देवी ने कहा कि किसको प्रखंड मैं जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास कार्यों को धरातल पर उतारुगी एवं स्वर्गीय कमल किशोर भगत के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए कटिबद्ध हुं सूरज अग्रवाल केंद्रीय सचिव आजसू पार्टी।
अंजू देवी ने जिला परिषद उम्मीदवार के रूप में किया पहला नामांकन किया
