पतरातू | सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, पतरातू थर्मल के 12 भैया-बहन विभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मोराबादी स्थित गंगा प्रसाद बुधिया सरस्वती विद्या मन्दिर गए थे। वहां पर आशु भाषण, कथा-कथन, संस्कृति ज्ञान एवं अंग्रेजी विषय की प्रतियोगिता होनी थीबहन साक्षी कुमारी ने तरुण वर्ग में आशु भाषण में पूरे विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।बहन उत्सवी गौरी, भैया आदित्य प्रताप एवं वार्तिक शर्मा ने बाल वर्ग में संस्कृति ज्ञान में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।बाल वर्ग में कक्षा सप्तम की बहन श्रेया कुमारी ने कथा-कथन में द्वितीय स्थान प्राप्त की वही कक्षा पंचम के भैया प्रतीक चौधरी ने शिशु वर्ग में कथा-कथन में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
प्रतियोगिता में रांची विभाग के अंतर्गत विद्या भारती द्वारा सभी विद्यालय से लगभग 200 से भी अधिक भैया बहनों ने भाग लिया था। सभी सफल भैया-बहनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक एवम अन्य आचार्यों द्वारा सम्मानित किया गया। सभी आचार्यों एवं समिति सदस्यों के द्वारा उन्हें बधाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। रामगढ़ और रांची में आयोजित विभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सभी सफल छात्र अब 31अगस्त – 1 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अनपति देवी सरस्वती विद्या मन्दिर, फुसरो जायेंगे।