लोहरदगा। ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा में अग्निशमन विभाग के तत्वाधान में अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया | इस अवसर पर विभाग के राजकुमार पांडे, अविनाश कुमार, रंजीत कुमार महतो और गौरी शंकर पांडे ने आग से बचाव तथा आग लगने के विभिन्न कारणों पर विस्तार से छात्रों एवं शिक्षकों को बताया | गौरी शंकर पांडे ने कहा कि आग मानव जीवन के लिए वरदान है किंतु इन दिनों देश के सभी क्षेत्रों में हो रही आगजनी की घटना एक बहुत बड़ा अभिशाप बन कर सामने आया है ,और इससे भारी संख्या में जन-धन की बर्बादी हो रही है | इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार के दिशा- निर्देश में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह अभियान के रूप में सभी जगह चलाए जा रहे हैं और इसी कड़ी में आज अंतिम दिन ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा के सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित है | उन्होंने कहा कि चूंकि यहां के बच्चे बहुत जागरूक हैं, इसलिए हम सब को यह उम्मीद है कि वह अपने घर एवं पास- पड़ोस के लोगों के बीच में आग से बचने का उपाय बताएंगे | इसीलिए आज उन्हें यह जानकारी दी जा रही है| गौरी शंकर पांडे ने बड़ा ही सुंदर ढंग से 4 तरीके से आग लगना और उससे बचाव के उपाय बताए | इसे प्रायोगिक रूप में उनके साथ आए विभाग के पदाधिकारियों ने विषय को रखा | कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक रामचंद्र गिरि ने किया| जबकि इस अवसर पर प्राचार्य एसके झा सुनीता चितौड़ा अपर्णा गुप्ता निति झा एस सुजाउद्दीन राजा विशाल शाह देव राहुल कुमार सिंह विकास शाह देव अनिल एक्का पंकज विश्वकर्मा विक्रम मिश्रा कौस्तुभ पांडे शिवम कुमार शुभम सोनी नरेश लागूरी अरुण कुमार अक्षय मित्तल सिद्धि अग्रवाल अनिल कुमार सुरभी सिंह आदि शिक्षक \शिक्षिकाओं सहित विद्यालय के सभी छात्र उपस्थित थे|
अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया
