राधानगर थाना क्षेत्र में जाली नोट का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह सक्रिय

Views: 0

पांच सौ के पांच जाली नोट के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार,जेल

उधवा/साहिबगंज(उजाला)। राधानगर थाना क्षेत्र में जाली नोट का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह एक बार फिर सक्रिय होता दिख रहा है। देर रात बेल मोड़ से एक देशी शराब दुकान के पास एक व्यक्ति को पांच सौ के जाली नोट के साथ पकड़ लिया गया। उसके पास से पांच सौ के पांच जाली नोट बरामद किए गए हैं। सभी नोटों में एक ही नंबर अंकित है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए व्यक्ति जिसके बाद स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के कबीर टोला गांव के रिंटु शेख के रूप में हुई है। घटना का एक वीडीओ भी तेजी सोशल साइट पर वायरल हुआ था। वायरल वीडीओ के अनुसार एक उक्त व्यक्ति से कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे एक स्वर्णकार के पास जेवरात बंधक रख कर कुछ रूपये लिया था। हालाकी जाली नोट के मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दी है।

एसडीपीओ राजमहल विमलेश कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को राधानगर थाना प्रभारी कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि देर रात करीब 8:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बेगमगंज बेल मोड़ स्थित एक देशी शराब दुकान में एक व्यक्ति पांच सौ के जाली नोट से शराब खरीदने गया था। जहां दुकानदार के द्वारा नोटों की असलियत देखकर उन्हें आशंका हुई और उसे दुकान में बैठा कर रखा। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर थाना के एसआई जयबहादुर सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां रिंटू शेख के पास से पांच सौ के तीन जाली नोट एवं एक मोबाइल जब्त किया गया। इसके बाद रिंटू शेख के घर पर छापेमारी कर पांच सौ के दो जाली नोट बरामद किया गया। मामले को लेकर कांड संख्या 132/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, एसआई जय बहादुर सिंह एवं अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top