बिधायक कक्ष में लगा जनता दरबार, विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुँचे शहरी व ग्रामीण।

Views: 1

बरहरवा/साहिबगंज(उजाला)।प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में स्थित विधायक कक्ष में प्रत्येक मंगलवार को क्षेत्र के लोगों का समस्याओं का हो सामाधान को लेकर विधायक कक्ष में जनता दरबार आयोजित की जाती है,जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बरकत खान करते है परन्तु अपरिहार्य कारणों से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान क्षेत्र में ना रहने के कारण प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू ने जनता दरबार के माध्यम से लोगों समस्याएं सुनीनगर पंचायत बरहरवा एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू के समक्ष रखा,जिसे रंजीत टुडू ने बारी-बारी से सुना। उसके बाद संबंधित पदाधिकारियों से वार्तालाप कर निदान करवाया।विधायक कक्ष में जनता दरबार के दौरान ग्रामीण अंबेडकर आवास , अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास की समस्या को लेकर पहुंचे, वहीं प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू ने पदाधिकारी से वार्तालाप कर उक्त लाभुकों की शिकायत को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही।

अंचल से संबंधित जमीन ऑन लाइन, की समस्या लेकर आए लोगों की समस्याओं का यथाशीघ्र निदान करवाने का आश्वासन दिया।विकलांग एवं वृद्धा पेंशन, एवं राशन कार्ड से संबंधित समस्या को लेकर लोग उपस्थित हुए, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू ने कुछ समस्याओं का निदान ऑन द स्पॉट करवाया तथा बाकी जनता दरबार में प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं के प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द से जल्द निष्पादित करने का आग्रह किया।मौके पर मेरी मरांडी, अनंत लाल भगत, नेहाल अख्तर, अनारुल खान, दाऊद शेख, रबीउल इस्लाम, तकरेज आलम, अलमगीर मंसूरी, जमरूल इस्लाम , छोटेलाल रामानी एवं दर्जनों ग्रामीण तथा नगर पंचायत के लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top