बरहरवा/साहिबगंज(उजाला)।मगंलवार को महाराजपुर पंचायत के महाराजपुर ग्राम में पंचायत स्तरीय जनसम्पर्क अभियान के तहत बैठक आहूत की गई।मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान एवं रैसूल आलम, एवं सैफ आलम उपस्थित रहे।बैठक में जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में स्थानीय विधायक सह पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के द्वारा किए गए विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा की एवं गठबंधन सरकार की उपलब्धियां भी बताई।गठबंधन सरकार के द्वारा महिलाओं को दिए गए सम्मान के बारे में भी चर्चा किये। 50 वर्ष की महिलाओं को पेंशन का लाभ मैया सामान्य योजना 21 से 49 वर्ष की प्रत्येक महिलाओं को प्रत्येक माह मैंया सम्मान योजना के तहत ₹ 1000 के सम्मान राशि दिया जा रहा है,इसका रकम खाते में आना शुरू हो गया है साथ ही 200 यूनिट बिजली फ्री, 2 लाख ₹ किसानों का ऋण माफ,अबुवा आवास योजना का लाभ गठबंधन सरकार के द्वारा पूरे झारखंड में दिया जा रहा है।बरकत खान ने कहा कि झारखंड मे महागठबंधन की सरकार में कई दुरगामी फैसले लिए गए जो मील का पत्थर साबित हो रहा है और कई राज्यों में उदाहरण के तौर पर इसे पेश किया जा रहा है।
सैफ आलम ने अपने संबोधन में ग्रामीणों को बताया की कांग्रेस के प्रति लोगों के बीच अलग उत्साह एवं विश्वास है कल्याणकारी योजनाओं से सरकार के प्रति उपजे विश्वास को हमें बनाए रखना है। विपक्षी दल जन सरोकार के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाकर उन्हें भटकाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सशक्त संगठन के माध्यम से हमें जनता के बीच जाकर उन्हें सच्चाई से अवगत कराना है। विपक्ष के द्वारा जनता के बीच सरकार की नकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश की जा रही है। महागठबंधन सरकार की योजनाओं को अपने झूठे प्रचार तंत्र के माध्यम से केंद्र पोषित बताया जा रहा है इससे लोगों को बचाना है।मौके पर दर्जनों काँग्रेसी कार्यकर्तागण व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे
बरहरवा प्रखंड अंतर्गत महाराजपुर पंचायत में कांग्रेसियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
Views: 0



