बरहेट/साहिबगंज(उजाला)।भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चौकीदार हादसा के नेतृत्व में मंगलवार को एसटी मोर्चा के बैनर तले जनाक्रोश महा रैली निकाला गया।जनाक्रोश महारैली में अनुसूचित जनजाति के प्रदेश मंत्री रविंद्र टुडू, जिला मंत्री रानी हासदा सामिल हुए।इस दौरान रैली गांधी मैदान से निकलकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचा, तत्पश्चात राजपाल के नाम से प्रखंड के आंचल नाजीर अशोक महतो को ज्ञापन सोपा।इस दौरान प्रदेश मंत्री रविंद्र टुडू ने कहा कि संथाल परगना सहित पूरे झारखंड प्रदेश में आदिवासियों की जनसंख्या घटना एवं आदिवासी की जमीन लुप्त होना इसका मुख्य जिम्मेदार हेमंत सरकार है।क्योंकि हेमंत सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण मिल रहा है।महारैली के दौरान पाकुड़ में आदिवासी के साथ हिंसा हुई घटना को जिक्र किया।राज्य सरकार आदिवासियों को तरह-तरह के वादे कर वोट बैंक का इस्तेमाल किया।यहां तक की आदिवासियों की जनसंख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है।इस पर राज्य सरकार की कोई चिंता नहीं है,और नाही इस बिंदु पर कोई कदम उठाए हैं।इस दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद के नारे लगाए।मौके पर ज्योतिष हेमराम, जॉन मुर्मू , हनीफ, दुलाल,जोसेफ,लाल , के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे
बरहेट गांधी मैदान से जनाक्रोश रैली निकालते भाजपा नेता |
Views: 0



