सेन्हा/लोहरदगा। पारही विसाहा टोली में संचालित नव प्राथमिक विद्यालय प्रांगण से चापानल में लगे मशीन को अज्ञात चोरों ने चोरी घटना को दिया अंजाम सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भड़गाँव पंचायत के पारही विसाहा टोली गांव स्थित नव प्राथमिक विद्यालय से चापानल में लगा समरसेबुल मशीन की चोरी से स्कूली बच्चों के बीच पेयजल संकट हुआ उतपन जानकारी के अनुसार चापानल में लगे समरसेबुल मशीन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी घटना को अंजाम दे बोरबेल में ईंट,पत्थर और शीशा का टुकड़ा डालने का कार्य किया गया। जिसकी जानकारी विद्यालय के शिक्षक हसमत अन्सारी ने देते हुए बताया की विद्यालय प्रांगण स्थित चापानल में लगा मशीन को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया जिसे भीषण गर्मी में विद्यालय के छोटे छोटे बच्चे बच्चियों को पानी के लिये काफी परेशानी हो रही है। और विद्यालय के नजदीक में पानी का कोई साधन नही है। वही पारही विसाहा टोली में लगभग 100 घर आबादी वाला गाँव है। जहाँ मात्र दो चापानल है जहां से ग्रामीण इस भीषण गर्मी में पानी पीते हैं। और इस गाँव में पानी टँकी का निर्माण भी कराया गया था। लेकिन लगभग साल भर से खराब पड़ा हुआ है। ग्रामीण कृष्णा उराँव,कमला तिर्की,मुनी उराँव,कटरीना तिर्की,बिमला तिर्की,बिहारी उराँव,फूलन उराँव,रामरती उराँव सहित अन्य लोगो ने बताया कि गाँव में मुखिया द्वारा जलमीनार निर्माण कराया गया था। जिसके खराब होने से ग्रामीणों के बीच भी पेयजल संकट बना हुआ है। जिसकी सूचना विभाग के आवेदन देते हुए पंचायत मुखिया यशोदा देवी को खराब जलमीनार से अवगत कराया गया परंतु आज तक जलमीनार मरमती कार्य नही क्रयस गया। साथ ही बताया गया कि विद्यालय के समीप चापानल था। जहां से पानी पीने के लिए ग्रामीण इस्तेमाल करते थे। जिसे अज्ञात चोर द्वारा चापानल में लगा मशीन चोरी कर घटना को अंजाम दे कर भीषण गर्मी में पानी के लिए ग्रामीणों को संकट में डालने का कार्य किया गया है। जिसका असर छोटे छोटे स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है।
विद्यालय प्रांगण से समरसेबुल मशीन चोरी के उपरांत बच्चों के बीच पेयजल संकट हुई उतपन्न
