प्रसिद्ध कुमार ,झारखंड उजाला,संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। कौआखोह एनएच 139 पर स्थित टोल प्लाजा पर मंगलवार से आर. के. जैन ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा टैक्स लेना शुरू कर दिया गया है। इससे पहले करीब तीन माह पूर्व आर के ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा टोल टैक्स की वसूली की जा रही थी। हालांकि अभी भी एनएच फोरलेन निर्माण का कार्य अधूरा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। कारण कि स्थानीय नीजि चारपहिया वाहनों से भी टैक्स वसूला जा रहा है। इसे लेकर समाजसेवी सह भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को टोल प्लाजा पर पहुंचकर टोल वसूली कर रहे टोल प्लाजा के संवेदक शेखर कुमार सिंह से मिलकर आपत्ति जताई। इस पर संवेदक द्वारा स्थानीय लोगों के हित में नीजि वाहनों से टोल टैक्स वसूली नहीं किए जाने का शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया । मालूम हो कि टोल टैक्स वसूली शुरू होने के साथ ही लोगों द्वारा स्थानीय निजी चारपहिया वाहन को टैक्स मुक्त करने की मांग की जाती रही है। इस अवसर पर संजय जयसवाल, शंभू यादव, विजय प्रजापति, दिनेश पासवान, संतोष मेहता, विनोद मेहता, जनेश्वर मेहता, बृजेश मेहता, सुनील कुमार, हरेंद्र कुमार, अरविंद मेहता, अर्जुन राम, विकास पासवान इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे