कुलप्रीत सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद।पुज्य गुरुदेव के सुक्ष्म संरक्षण में, हर साल की भांति इस वर्ष भी सिंदरी गायत्री ज्ञान मंदिर के प्रांगण में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया । बैलून , फूल की सजावट व रोशनी से मंदिर जगमगा उठा । लड्डू गोपाल के झूला को साज सज्जा कर, कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया । मंदिर में सैकड़ों माताएं बहने बच्चों की भीड़ थी।
सोमवार को सुबह 9 बजे से हवन यज्ञ किया गया, एवं संध्या पांच बजे से छः बजे तक एक घंटे तक का महामृत्युंजय मंत्र जाप किया गया, छः बजे से रात्रि तक , माता बहनों ने ,श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर , लड्डू गोपाल की मनमोहक मूर्ति को गंगा जल से स्नान कराने के बाद , नन्द लाला जी को आकर्षक कपड़े से सजाया गया। भाई-बहन बच्चों ने भजन कीर्तन, गीत संगीत से मंदिर एवं आसपास के स्थल को भक्ति मय कर दिया। बच्चों ने उत्साह पूर्वक राधाकृष्ण की रुप में अपनी कला को निखारा । छोटे- छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। सभी श्रद्धालु भक्तजन झूमते हुए जय कारा किया, लड्डू गोपाल की जय, श्रीकृष्ण कन्हैया लाल की जय कारा के साथ ही जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर , भजन गीत संगीत,विशेष पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार से श्री कृष्ण लला एवं देवी देवता का आवाहन पूजा अर्चना के पश्चात प्रभु श्रीकृष्ण, लड्डू गोपाल को भोग लगाकर आरती की गई , इसके साथ ही पूजा सम्पन्न हुआ । सभी श्रद्धालु भक्तजन को प्रसाद वितरण किया गया। 🙏 श्री कृष्ण भगवान ,मां गायत्री ,पुज्य गुरुदेव की आशीर्वाद सभी पर बनी रहे। 🙏