Views: 0
मौत के बाद चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ,भेजा जेल
गोड्डा:जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के झारखंड बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित मेहरमा पहाड़खंड मुख्य सड़क पर सोमवार की देर शाम एक गुड़ लदा पिकअप वाहन की ठोकर से एक 4 वर्षीय नाबालिक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना के बाद बेहतर उपचार के लिए मासूम बच्ची को भागलपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतिका नाबालिक बच्ची पहाड़खंड गांव की रहने वाली बताई जा रही है।हालांकि मेहरमा के प्रभारी थाना प्रभारी विधानचंद्र पटेल ने मेहरमा थाना में कांड संख्या 96/24 दर्ज करते हुए दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को सीज करते हुए चालक शंभू दास पिता सूर्य नारायण दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।गिरफ्तार चालक ईशीपुर बाराहाट का बताया जा रहा है