मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर हुई बड़ी घोषणा

Views: 0

यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो।

पाकुड़ : मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर उप विकास आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया।उप निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज किया गया। उन्होंने बताया कि 27-08-2024 तक 8 लाख 36 हजार 385 मतदाता को निबंधित किया गया है। जिसमें 4 लाख 12 हजार 203 पुरुष तथा 4 लाख 24 हजार 178 महिला मतदाता है। वही जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के नव पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 38 हजार 202 है। साथ ही बताया कि छूटे हुए मतदाता का नाम आगामी विधानसभा चुनाव के 10 दिन पहले तक नाम जोड़ा जाएगा, अगर जिन्हें नाम जोड़वाना है वे अपने नजदीकी मतदान केंद्रों पर जाकर जोड़वा सकते है

।इसके अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, झारखंड द्वारा राज्यवासियों के लिए चुनाव क्विज 2024 का आयोजन किया जा रहा है। झारखंड राज्य के वैद्य मतदाता पहचान पत्र वाले कोई भी व्यक्ति क्विज प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के वेबसाइट https://ceo.jharkhand.gov.in/ पर जाकर 26 सितंबर 2024 तक पंजीकरण कराया जा सकता है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 50,000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 30,000 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 20,000 रूपए के नगद पुरस्कार से जाएगा नवाजा। प्रत्येक जिला टॉपर के लिए 10,000 रूपए के नगद पुरस्कार से जाएगा नवाजा।मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, एसएमपीओ पवन कुमार,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top