साहिबगंज(उजाला)।झारखण्ड राज्य पंचायत सचिव संदा के आहवान पर राज्य के तमाम जिले की भाँति साहेबगंज जिला के सभी प्रखंडों में कार्यरत पंचायत सचिवों अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी कार्यालय के समझ जिला अध्यक्ष जागेश्वर पंडित के नेतृत्व में आज दूसरे भी हड़ताल पर डटे रहे।जिला अध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त चरणबद्ध आंदोलनात्मक कृत्य के उपरांत विभाग द्वारा सुध नहीं लिए जाने के फलतःभारी आक्रोशित होकर हम तमाम राज्यस्तरीय पंचायत सचिव आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल में हैं।महामंत्री जनक देव यादव ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नही करती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष जागेश्वर पंडित,महामंत्री जनकदेव यादव,उपाध्यक्ष परमेश्वर किस्कू, सुशील मरांडी,गुर बेसरा,अरुण कुमार साह,कोषाध्यक्ष छत्तेश्वर प्र० यादव,उत्तम कुमार,दीलिप कुए दत्ता,सत्यनारायण रजवार, शिवराम उराँव,सुनिल दास, मोनिका किस्कू,प्रियंका टिबडेवाल,सीता कुमारी,अनन्या कुमारी,मीनाक्षी कुमारी,निशा कुमारी,स्नेहा कुमारी,आशा कुमारी,काजल कुमारी,मीनाक्षी कुमारी,पूनम कुमारी,निशा कुमारी,अंजली कुमारी,शशीचंदा कुमारी सहित अन्य लोग शामिल हुए |
झारखण्ड राज्य पंचायत सचिव संदा दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे।
Views: 0