यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो।
पाकुड़ : सदर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित 20 सूत्री कक्ष में प्रत्येक बुधवार की भांति आज कांग्रेस के प्रखंड सह 20 सूत्री अध्यक्ष मानसारुल हक एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी।
नगरपालिका एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को 20 सूत्री अध्यक्ष मानसारुल हक के समक्ष रखा,जिसे मानसारुल हक ने बारी-बारी से सुना।उसके बाद संबंधित पदाधिकारियों से वार्तालाप कर निदान करवाया।आज बीस सूत्री कक्ष मे ग्रामीण अंबेडकर आवास , अबुआ आवास, बिजली की समस्या को लेकर पहुंचे, वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष मानसारुल हक ने पदाधिकारी से वार्तालाप कर उक्त लाभुकों की शिकायत को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही। मौके पर मुखिया मुजीबुर रहमान,आबूताहिर सेख, मुखिया पति सेलिम हुसैन, आफताब आलम एवं दर्जनों ग्रामीण तथा नगर पंचायत के लोग मौजूद थे