जिले के 68 हजार 334 किसानों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित, निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया
यासिर अराफ़ात @ झारखंड उजाला ब्यूरो।
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी बैकर्स के साथ बैठक की।उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गयी है और एक रूपए टोकन मनी देकर किसान बीमा योजना में अपना निबंधन करा सकते हैं। जिले के सभी प्रज्ञा केंद्र के जरिए भी योजना के लिए आवेदन करने की सुविधा दी जा रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक निर्धारित है। किसान चाहें तो खुद ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि खरीफ के लिए दो फसलों को इस बीमा योजना के दायरे में रखा गया है।
अगहनी धान और भदई मक्के की खेती करने वाले किसान योजना का लाभ ले सकते हैं। डीसी ने बैंक के प्रतिनिधियों को लक्ष्य के अनुरूप शत- प्रतिशत किसानों को बीमा योजना से अच्छादित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल कि कहा कि जिले में 68 हजार 334 किसानों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त ने सभी बैंकर्स को कहा कि कोई भी किसान इस लाभ से वंचित नहीं रहें। इसका विशेष ख्याल रखें। उपायुक्त ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि 30 अगस्त तक ब्रांच वाईज प्रगति प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सभी बैंक के प्रबंधक/ प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।