विद्यालय क्षेत्र मेँ अवैध दखल को खाली करने के संबंध में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने अंचल अधिकारी से की शिकायत

Views: 0

पाकुड़ : उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयकिस्टोपुर पाकुड़ के विद्यालय क्षेत्र में अवैध दखल को खाली करने के संबंध में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने अंचल अधिकारी से शिकायत की है कि उक्त विद्यालय में डीएमएफटी फंड से चार दिवारी का निर्माण कार्य चल रहा है. अध्यक्ष ने विद्यालय के बारे में लिखते हुए कहा है कि विद्यालय का कुल रकबा 01-04-16( एक बीघा चार कट्ठा 16 धुर ) जमीन है. विद्यालय की चारों तरफ चार दिवारी का निर्माण कार्य चल रहा है परंतु विद्यालय के क्षेत्र में अवैध होटल दुकान आदि खोलकर रखे हैं. जो की चार दिवारी देने में बाधा उत्पन्न कर रहा है. अध्यक्ष ने आगे लिखा है कि यह सरकारी /पुराना पतित जमीन है. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने अंचल अधिकारी से गुहार लगाई है कि अवैध दखल को यथाशीघ्र हटाते हुए चाहर दीवारी निर्माण कार्य को पूर्ण करवाने की कृपा की जाए. इस विषय पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोरफूल शेख से जानकारी लेने पर उन्होंने कहा कि इस विषय पर मुझे किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. लिहाजा अभी मेरा कुछ भी कहना सही नहीं होगा. इधर प्रभारी अंचल निरीक्षक से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि आवेदन की कॉपी जो अंचल अधिकारी को दी गई है उसे मुझे भेजा जाए. आगे की जानकारी हासिल कर उचित कदम उठाया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top