दीपक कुमार,झारखंड उजाला, संवाददाता
हुसैनाबाद/ पलामू: हुसैनाबाद प्रखंड के सभी पंचायत के वार्ड सदस्यों ने अपने मानदेय भुगतान के लिए एवं अबूआ आवास में योग्य लाभुको को लाभ देने के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार हुसैनाबाद को आवेदन पत्र समर्पित किया ।
वार्ड सदस्यों ने अपने आवेदन में लिखा की हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के वार्ड सदस्यों को तीन वित्तीय वर्ष पूरा होने जा रहा है लेकिन अभी तक हमलोग को सरकार के द्वारा निर्धारित ₹ 500 के हिसाब से प्रतिमाह मानदेय अभी नहीं भुगतान किया गया ,आगे लिखा की हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के बहुसंख्यक वार्ड सदस्य गरीब है इस लिए योग्य लाभुको को अबुआ आवास का लाभ देने की बात कही।वार्ड सदस्यों ने आगे लिखा कि पंचायत के मुखिया एवम पंचायत सचिव योजना के क्रियानयन में वार्ड सदस्य के सहमति के बिना मनमाने तरीके से कराया जा रहा है,सदस्य ने आगे लिखा कि हमलोग के समस्यायों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर हल करने का कष्ट करेंगे।हमारी मागों पूरी नहीं होने पर अगले चरण में संवैधानिक आंदोलन शुरू किया जाएगा ।