दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ मानने को लेकर शांति की बैठक

Views: 0

दीपक कुमार ,झारखंड उजाला, संवाददाता

मोहम्मदगंज।पलामू: दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ शांति पूर्वक मानने को लेकर बुधवार को स्तरोन्नत उच्च विद्यालय परिसर में ग्रामीणों और दुकानदारो की बैठक हुई।बैठक में सर्वसम्मति से पूजा समिति का गठन किया गया।पंकज कुमार अध्यक्ष, रामजन्म राम उपाध्यक्ष, रिंकू सोनी कोषाध्यक्ष ,कमलेश कुमार मेहता सचिव,बबलू यादव महामंत्री,अनिल सोनी संगठनमंत्री,गीता यादव महिला मंत्री,रविशंकर सिंह बिट्टू मीडिया प्रभारी,विवेक विशाल बंटी व्यवस्थापक बनाये गए। बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आकर्षक मां दुर्गा की मूर्ति पूरी भव्यता के साथ स्थापित कर आकर्षक पंडाल, सुन्दर सजावट, चप्पे चप्पे की स्वच्छता को पूरी तरह ध्यान में रखकर त्यौहार हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर नित्यानन्द पाठक,वृंदा प्रसाद गुप्ता,उज्ज्वल चतुर्वेदी,सनी,विक्की,रौशन,पिंटू कुमार ,हरि, उत्तम,शिवम,विकास,रविंद्र, सनोज यादव ,आशीष,रोहित सिंह ,राजीव मेहता , कुणाल ,अमन गोस्वामी,अभय सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top