कुलबीर सिंह/ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी/ धनबाद। दिनांक 26/ 8 /2024 को आर एम के4/ 315 में लूट के मकसद से पहुंचे अपराधी ने गोविंद सूत्रधार की पत्नी प्रतिमा सूत्रधार को धार-दार हथियार से सिर और छाती मे वार कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया था, जिसपर बलियापुर थाने में गोविंद सूत्रधार द्वारा लिखित आवेदन दिया गया।पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 29/ 8/ 2024 को कांड का उद्भेदन करते हुए वारदात में शामिल आरोपी को सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
सिंदरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद राउत ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया की वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर एसडीपीओ सिंदरी द्वारा एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त आकाश पाल उम्र 25 वर्ष पता कल्याण केंद्र झोपड़ी बस्ती सिंदरी को टासरा प्रोजेक्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। प्राथमिकी अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार (वसूला) को विधिवत जप्त किया गया।
छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी
1) पु०आ०नि० आशीष भारती थाना प्रभारी बलियापुर थाना
2) स०आ० नि० भीम कुमार यादव
3) हव० टिंकू यादव
4) आ०/ 309 जमेदार गंझू
5) चा०आ० /235 सुरेंद्र प्रसाद।
आवेदन के 48 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन करते हुए अपराधी को भेजा जेल |
 Views: 0



