साहिबगंज(उजाला)।जिला दंडाधिकारी- सह- उपायुक्त, हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में नगर परिषद् साहेबगंज के कार्यों की PPT के माध्यम से समीक्षा बैठक आहूत की गई।उपायुक्त ने शहरी जलापूर्ति, होल्डिंग टैक्स, बन्दोवस्ती, ई-रिक्सा मार्ग, लाईट एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की कार्य की जानकारी ली।उपायुक्त में सर्वप्रथम टमटम स्टैंड में बनाए जा रहे पुल के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराकर लोगों के आवागमन हेतु संचालित करने का निर्देश दिया ।शहर में ग्रीन होटल से लेकर पटेल चौक तक मुख्य सड़क के किनारे अवैध रूप से लगाए गए दुकानों को अभिलंब हटाने हेतु निर्देशित किया गया एवं ₹5000 (पांच हजार )जुर्माना राशि वसुल करने के लिए निर्देशित किया । जिन दुकानदारों को दुकान आवंटित नहीं है उसे जल्द से जल्द दुकान आवंटित करने हेतु निर्देशित किया ।साथ ही सुभाष चौक से साक्षरता चौक तक फुटपाथ के दुकान को स्थाई शिफ्टिंग करने का निर्देश दिया।शहर में पर्याप्त मात्रा में सड़कों पर हाई मास्क सोलर लाइट लगाने हेतु जारेडा को पत्र प्रेषित करने को कहा गया।मौके पर नगर प्रशासक अभिषेक कुमार एवं अन्य उपस्थित थे |
उपायुक्त ने किया नगर परिषद साहिबगंज के कार्यों की समीक्षा |
Views: 0