पतरातु। सम्पूर्ण शिक्षा जागरण मंच के बैनर तले एस एस प्लस टू विद्यालय पतरातु में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित हुए। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय के मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। वही सम्पूर्ण शिक्षा जागरण मंच के सचिव रामेश्वर गोप ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सबसे निचले स्तर तक शिक्षा का जोत जलने का प्रयासरत हेतु मंच द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। मंच ने शिक्षा से वंचित रहे लोगों के बीच जागरूकता फैलाना, उन्हें शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है और शिक्षा के लिए भी लोगों को जागृत किया जाता है। आज के कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता एवं विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र रविदास मंच के सचिव रामेश्वर गोप ने संयुक्त रूप से मैट्रिक के लिए रुक्मणी कुमारी सोनाली कुमारी आरती कुमारी इंटर साइंस में रिया गुप्ता, प्रिया वर्मा, खुशी कुमारी, कॉमर्स में खुशी प्रियदर्शनी अमित कुमार, विकास कुमार, आर्ट में मधु कुमारी, शालिनी कुमारी, दीपा कुमारी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इस प्रखंड विकास पदाधिकारी में बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव मार्गदर्शन देने एवं विद्यालय को सपोर्ट करने की बात कहा। उन्होंने आगे कहा कि बच्चे देश के निर्माता होते हैं शिक्षा के लिए आप लगन से पढें और जितना हो सके मोबाइल से दूर रहे, आपके जीवन के लिए सार्थक साबित होगा। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार द्वारा किया गया एवं विद्यालय के सभी बच्चे और शिक्षा को उपस्थित
मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं कलम देकर किया गया सम्मान
Views: 0