जेएसपी फाउंडेशन,पतरातू की पहल- ग्रामीण और वंचित वर्ग के बच्चों के बीच खेल को दे रही है बढ़ावा |

Views: 0


पतरातू जेएसपी फाउंडेशन के द्वारा संचालित जिंदल आशा की विशेष आवश्यकता वाले तीन बच्चे स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तरीय टीम में लेकर नेशनल बोसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ग्वालियर मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुआ। यह प्रतियोगिता 1 सितंबर से 5 सितंबर 2024 तक चलेगा इस प्रतियोगिता में गीता कुमारी, प्रीति कुमारी एवं अभिषेक कुमार ने भाग लेने के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिंदल आशा पतरातू में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चहुंमुखी विकास के साथ-साथ शिक्षा एवं खेल आदि सीखाया जाता है।

तीनों बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए पतरातू जिंदल आशा की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। साथ ही जेएसपी फाउंडेशन द्वारा संचालित महिला फुटबॉल टीम से दो लडकी का अंडर 14 आयु वर्ग में लक्ष्मी कुमारी एवं अनामिका कुमारी का चयन राज्य स्तरीय फुटबाल टीम में हुआ । जेएसपी फाउंडेशन पतरातू के इस पहल से पूरा पतरातू क्षेत्र गौरवान्वित महसुस कर रहा है। पतरातू के गाँवों से बच्चे राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर मालदा में आयोजित होने वाली सब-जूनियर गर्ल्स राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में खेलने का अवसर मिला है। जेएसपी फाउंडेशन की अध्यक्षा शालू जिंदल का मानना है कि समाज की सबसे जरूरतमंद लोगों तक विकास की किरण पहुंचे एवं सबके चेहरे पर मुस्कान हो। इस उपलब्धि के लिए जेएसपी पतरातू एवं सी एस सर विभाग ने तीनों बच्चों एवं अंडर 14 आयु वर्ग के बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि जिंदल आशा के बच्चे राष्ट्रीय स्तर एवं महिला फुटबॉल की खिलाड़ी राज्य स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top