पूर्व सैनिकों एवं पेंशनरों ने बैंक मैनेजर के साथ किया बैठक, कई समस्याओं का हुआ निदान।

Views: 0

दीपक कुमार, झारखंड उजाला संवाददाता

हुसैनाबाद, पलामू: पुर्व सैनिकों एवं अन्य दुसरे विभागों के पेंशनरों का रविवार को हुसैनाबाद सैनिक कार्यालय में बैठक हुई। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद एवं अध्यक्षता कैप्टन दुखन सिंह ने की। सबसे पहले स्टेट बैंक ब्रांच मैनेजर रविशंकर नायक को लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद के द्वारा अंग वस्त्र दे कर स्वागत किया गया। लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद ने कहा कि इस संगठन के साथ जो भी पेंशनर जुड़े हुए हैं और आगे भी जो जुड़ेंगे सभी के समस्यायों का निदान कार्यालय द्वारा बैंक या संबंधीत डिपार्टमेंट को कराईं जाएगी। अभी तक किए गए कार्यों के देखते हुए आज सभी दुसरे विभागीय पेंशनर भी इस संगठन का लाभ उठा रहे हैं। क्षेत्र के सभी पेंशनर या नवजवान बच्चों का भी इस कार्यालय के प्रति भरोसा बना कि। जिसे बरकरार रखा जाएगा एवं बैंक मैनेजर द्वारा आज सराहनीय कार्य एवं पेंशनरों के लिए समय देने केलिए धन्यवाद दिया। कैप्टन दुखन सिंह ने बैंक मैनेजर को कार्यालय द्वारा किए गए पेंशन कार्यों की जानकारी दी एवं जो पेंशनर को बैंक से कठिनाइयां होती है उसके समाधान के लिए प्रस्ताव रखा। सभी पेंशनरों ने भी अपनी अपनी समस्यायों से ब्रांच मैनेजर को अवगत कराया।

सबसे पहले वृद्ध महिला पेंशनर जो की पति के दो साल पहले मृत्यु हुई थी उनकी पेंशन अभी तक नहीं मिल रही थी उनकी ब्रांच मैनेजर ने खुद जिवन प्रमाण पत्र घर जा कर भरवाएंगे और उन्होंने अस्वस्त कराया की बहुत जल्द ही पेंशन चालु हो जाएगी। उन्होंने सभी पेंशन धारीयों को फ्रोड मोबाइल काल से बचने की नसिहत दि एवं बैंक द्वारा मिलने वाले योजनाओं की भी जानकारी दी और जिन पेंशनर के एकाउंट में पत्नी का नाम नहीं है कुछ का निदान भी किया एवं बाकी को भी जल्द नोमिनेसन करने की सलाह दी । उन्होंने कार्यालय द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह हम बैंक कर्मीयों का ही सहयोग है हम सब मिलकर समस्यायों का आगे भी निदान करते रहेंगे। बैंक के तरफ से उन्होंने सभी मौजूद पेंशनरों को बैग एवं छाता भी भेंट किया।इस मौके पर मौजूद पुर्व सैनिक में सुबेदार महराज सिंह, उदय प्रताप सिंह, रामटहल मेहता, दिलीप मेहता, उदित सिंह, सुमेर सिंह, सतेन्द्र ठाकुर, प्रसाद सिंह, असर्फी पाल, अक्षय सिंह, विजय सिंह, गोरी शंकर ठाकुर, अवध माली, केशों महतो, स्वर्गीय लखन साहु के परिवार, स्वर्गीय राम प्रवेश सिंह के परिवार, कुछ झारखंड राज्य के सिपाही, राज्य सरकार से स्वास्थ्य सी आर पि एफ के सुरेश तांतों कर्मियों के परिवार पेंशन समस्या को लेकर और कई लोग उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top