Views: 0
बरहेट/साहिबगंज(उजाला)।प्रखंड अंतर्गत पंचायत खिजूरखाल के कालिदह गांव में झामुमो पंचायत अल्पसंख्यक मोर्चा का गठन हेतू। प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मजीद सचिव फखरूदिन अंसारी के नेतृत्व में झामुमो पंचायत अध्यक्ष सुनील सोरेन के अध्यक्षता में सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष मुस्तकीम अंसारी सचिव सुभान अंसारी कोषाध्यक्ष मुबारक अंसारी को चुना गया।तीनों अल्पसंख्यक मोर्चा के पंचायत पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।मौके पर मजबुल अंसारी,कलीमुददीन अंसारी मौलवी मोईनुददीन अंसारी,कुर्बान अंसारी,बड़ा युसुफ अंसारी सहित अन्य मौजूद थे |



