साहिबगंज(उजाला)।राजमहल विधानसभा के साहेबगंज प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के शोभनपुर,अरसद टोला में कॉंग्रेस का जनसंपर्क तथा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज ओझा ने की।बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव अनिल ओझा तथा विशिष्ट अतिथि महिला कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव पुनम किरण चौरसिया एवं वरीय नेता निजामुद्दीन अंसारी उपस्थित हुए।बैठक में झारखंड सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की गयी।प्रदेश सचिव अनिल ओझा ने जनसमस्या पर सभी ग्रामीणों की समस्या से अवगत होकर उसके निदान हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी से बात कर निदान करवाने की पहल की।सभी उपस्थित ग्रामीणों ने राजमहल विधान सभा क्षेत्र से इस बार कॉंग्रेस प्रत्यासी देने की बात कही।ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि आज तक भारतीय जनता पार्टी को राजमहल विधान सभा में सिर्फ कॉंग्रेस ही हरा पायी है तथा कॉंग्रेस प्रत्यासी पांच बार जीते भी हैं जबकि बाकी गठबंधन के साथी दल कभी भी इस विधान सभा क्षेत्र से नहीं जीत पाए हैं।बैठक में वार्ड सदस्य जियाउल हक,मनोज पासवान,मो.सब्बीर,मो.नौसाद,युवराज,मो.कैश,सादेक अली,मो.अकमल,सोनु पंकज गोंड,पंचायत जन प्रतिनिधि सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।
कॉंग्रेस द्वारा जनसंपर्क तथा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया |
Views: 0



