राजमहल/साहिबगंज (उजाला) प्रखंड की लखीपुर पंचायत में बुधवार को आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार जिप सदस्य सह झामुमो अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अब्दुल बारिक शेख, अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार सिन्हा, अंचल पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को जानकारी दी। वही जिप सदस्य सह झामुमो अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अब्दुल बारिक शेख ने कहा की झारखंड सरकार द्वारा आमजनों तक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार आपके दरबार तक पहुंचकर आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया है। ताकि लाभुकों ज्यादा से ज्यादा योजनाओं से लाभान्वित हो सके। योजनाओं को लेकर कई स्टॉल लगाए गए है। जहां अपना आवेदन संबंधित विभाग के पास जमा कर योजनाओं का लाभ ले सकते है। वहीं, शिविर में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को लेकर स्टॉल लगाए गए थे। जहां लोगों ने बढ़ चढ़ कर अपना अपना आवेदन संबंधित विभाग के पास जमा किए।इस मौके पर अभिजीत, मुखिया जनप्रतिनिधि वार्ड सदस्य एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
लखीपुर पंचायतमें आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन |
Views: 0



