बॉक्स : संयुक्त छापेमारी के दौरान हरिहरगंज और टंडवा की पुलिस रहें मौजूद
प्रसिद्ध कुमार झारखंड उजाला,संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। झारखंड और बिहार के सीमावर्ती थाना हरिहरगंज और टंडवा की पुलिस ने अवैध महुआ शराब निर्माण के विरुद्ध बुधवार को संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। इस संबंध में हरिहरगंज पुनि सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि हरिहरगंज और टंडवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका कुलहिया, शिकारपुर के जंगलों में छापेमारी की गई है। जहां अवैध तरीके से चलाए जा रहे आधा दर्जन अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए 12 बड़ा ड्रम में करीब 7 क्विंटल जावा महुआ और शराब बनाने के कई उपकरण को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। अभियान में हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार, एसआई सतीश कुमार गुप्ता, पथरा ओपी के एएसआई मंटू कुमार , टंडवा थाना क्षेत्र के एसआई अमीत कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे |



