सिंदरी/बलियापुर/धनबाद।बलियापुर प्रखंड अंतर्गत दोलाबड़ और छाताटाड़ पंचायत में सोमबार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उदघाटन प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी, मुखिया सुनीता मल्लिक, 20 सूत्री अध्यक्ष राजेंद्र किस्कू, पंसस भोलानाथ महतो, मुखिया डोली हांसदा, पंसस सुनीता कुमारी, उप मुखिया अंजली देवी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इन शिविर में दोलाबड़ पंचायत में 715 आवेदन और छाताटाड़ पंचायत में 803 आवेदन विभिन्न योजना के प्राप्त हुए। शिविर में सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें मुख्य रूप से अबुआ आवास, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, उद्योग विभाग, सावित्री बाई फुले किशोरी योजना, मातृ योजना, राजस्व विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सर्वजन पेंशन योजना, आपूर्ति विभाग, पशुधन योजना, कृषि विभाग आदि के स्टॉल लगाए गए। इस स्टालों में ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी तथा आवेदन लेकर प्राप्त आवेदनों को निष्पादित किया जा रहा था। इस अवसर पर प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी ने उपस्थित सभी नागरिकों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सबों के लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है कि एक ही जगह पर सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी और लाभ मिल सकता है। आज के शिविर काफी भीड़ देखी ग
दोलाबड़ और छाताटाड़ पंचायत में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन |
Views: 0