Views: 0
यासिर अराफ़ात@ झारखंड उजाला ब्यूरो।
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) प्रखंड अंतर्गत सोनाधनी पंचायत के सोनाधनी गांव के मैदान में राज्य के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार जी के द्वारा ग्राम भ्रमण एवं जनता के साथ संवाद करने अागमन होने वाला है।उसी निमित कार्यक्रम स्थल का निरक्षण करने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू एवं सोनाधनी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया पौलूस मालतो के साथ पहुंचे साथ ही साथ जिला प्रशासन पदाधिकारी एसडीओ एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रशासन पदाधिकारी जायजा लेने पहुंचे ।मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद पहाड़िया,पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर,भाजपा सोनाधनी पंचायत सह संयोजक बबलु मालतो,ग्राम प्रधान काली पहाड़िया तथा ग्रामीण उपस्थित थे ।