नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लड़की भी हुई बरामद |

Views: 0

यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो

हिरणपुर (पाकुड़): हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से बहला फुसलाकर एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने को लेकर रविवार की शाम मामला दर्ज की गई है। वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुमका से आरोपी युवक व नाबालिग लड़की को बरामद किया। जिसे सोमवार को न्यायालय भेजा गया। लड़की के पिता ने दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि बीते दो सितंबर की सुबह मेरी नाबालिग पुत्री को गांव के ही मुकेश साहा ने बहला फुसलाकर भगा ले गया है। इसको लेकर कई दिनों तक खोजबीन की गई , पर लड़की नही मिली। इसलिए थाना में आवेदन देने में विलंब हुआ। उधर आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की को लेकर दुमका स्थित मुफसिल थाना में पहुंचकर शरण लिया। इसकी सूचना मिलने साथ थाना के एसआई आरडी सिंह , एएसआई शिवानन्द प्रसाद पुलिसबल के साथ रविवार को दुमका मुफसिल थाना पहुंचकर युवक व लड़की को अपने कब्जे में लेकर हिरणपुर लेकर आया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी युवक व लड़की को न्यायालय में सुपर्द कर दिया गया है।मामले को लेकर जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top