Views: 0
मंडरो/साहिबगंज(उजाला)। प्रखंड अंतर्गत भगैया में सभी संयोजक मंडली सदस्य और जिप अध्यक्ष धनंजय सोरेन जी के द्वारा झारखण्ड अलग राज्य आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी आदरणीय दादा स्व दुर्गा सोरेन जी की जयंती पर शत-शत नमन।गरीब, वंचित और शोषित वर्ग के लिए हमेशा खड़े रहने वाले मेरे अभिभावक दादा का जीवन हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहा है, मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह, बबलू मिश्रा, सुबोध सोरेन, जेम्स किस्कू, संगीता हांसदा, सुभानी, शरीफ, पटवारी, महफूज, उस्मान ,परवेज और सभी झामुमो कार्यकर्ता सामिल हुए |



