बरहरवा/साहिबगंज(उजाला)।झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयेजन किया जा रहा है।जिसके अनुरूप मंगलवार को बरहरवा प्रखण्ड के कोटालपोखर व बड़ा सोनाकर पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बरहरवा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक दास,बरहरवा प्रखण्ड बिकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास,पं.स. रंजीत साह, पंचायती राज समन्वयक शुभम कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान 4 स्कूली छात्र छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण, 6 आईडी कार्ड, 2 अंशपुंजी प्रमाण पत्र, 2 पेंशन, 5 कम्बल का वितरण किया गया. जेएसएलपीएस के द्वारा सखी मंडल की दीदियों के बीच 15 लाख रुपये का चेक प्रदान कर परिसम्पत्तियों का बितरण किया गया।इस दौरान बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक दास ने कहा कि सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओ को घर घर तक पहुँचाने के के लिए झारखंड सरकार पूरी तरह से कमर कस चुकी है और समाज गाँवऔर कस्बों के आखरी पायदान के लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिए उक्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है,इसलिए अधिक अधिक संख्या में पहुँचे और योजनाओं का लाभ लें ,मौके पर मुखिया सेरोफाइना हेंब्रम, बड़ा सोनाकर मुखिया सोना किस्कु, जेएस एलपीएस बीपीएम फैज आलम उपस्थित थे
बरहरवा प्रखण्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
Views: 1



