उधवा/साहिबगंज(उजाला)। प्रखंड की उत्तर बेगमगंज एवं राधानगर पंचायत में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। बीडीओ विशाल पांडे, मुखिया प्रियंका कुमारी, जीपीएस बलराम दास ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान शिविर में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती, साड़ी लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड को लेकर स्टॉल लगाए गए। जहां सुबह से शिविर में लाभुकों की भीड़ काफी देखी गई। वही सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभुकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। लाभुकों ने विभिन्न विभागों में अपना आवेदन जमा किए। वही बीडीओ ने सरकार के योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर पंचायत स्तरीय शिविर लगाकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सुगम रूप से प्रदान किया जा रहा है। लोगों को भटकना ना पड़े इसलिए पंचायत स्तरीय शिविर लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है
उत्तर बेगमगंज में सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन |
Views: 0



