बरहरवा/साहिबगंज(उजाला)।मंगलवार को बरहरवा रेल थाना पुलिस ने एक चेन झपटमार को गिरफ्तार कर लिया है,मिली जानकारी के अनुसार बरहरवा रेल थाना कांड संख्या 42/24 दिनांक 10/09/24 के अभियुक्त मोरु शेख (24 वर्ष) साकिन-धोबिपोखर थाना-बरहरवा जिला-साहेबगंज को बरहरवा जीआरपी रेल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि इस कांड में अभियुक्त मोरू शेख द्वारा चलती ट्रेन में गुमानी स्टेशन के पास एक महिला का सोने की चेन झपट्टा मार कर दिनांक 1.6.24 को छीन लिया गया था।छीनने के क्रम में अभियुक्त का मोबाइल गिर गया।उक्त मोबाइल में अभियुक्त के पत्नी के नाम का सिम लगा था इसी आधार पर छानबीन जांचोपरांत अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकार किया कि झपटमारी कर छीनतई किये गए सोने की चेन को अभियुक्त द्वारा बबुआ नामक अपराधी साकिन तीनपहाड़ के हाथों 40000 चालीस हजार रुपये में बेच दिया गया है।इधर पुलिस बबुआ नामक अपराधी के विरुद्ध छापामारी की परन्तु वो फरार पाया गया है,रेल थाना पुलिस ने कहा जल्द ही उक्त अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्टेशन से छिनतई के अभियुक्त को रेल थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार ,भेजा जेल |
Views: 0



